- 6390883888
- dadaji6390@gmail.com
Dada Shree Inter College was founded in loving memory of Late Shri Kallu Yadav, affectionately known as “Dada Ji”. Established under the Dada Ji Charitable Trust, the college began as a modest community school and has grown into a vibrant learning hub for more than 1,000 students today.
Milestones
1922 – Birth of Shri Kallu Yadav in Gram Aoli Mohiuddinpur Daghar–Sikandarpur, Ambedkar Nagar.
1987 – Dada Ji merged with the Divine on 22 November.
2008 – Trust expands the institution to full‑fledged Inter College status.
2014 – Silver Jubilee celebration of community service.
2017 – New science block inaugurated.
“रहिमन वह नर मर चुके जो कुछ मागन जाय। उनसे पहले वे मरें जो मुख निठिरत नाहीं।।”से उनका सामाजिक जीवन बहुत प्रभावित था। कभी-कभी उनके पास किसी के द्वारा माँगी गई वस्तु नहीं होती थी तो वह दूसरे से माँग कर उसे दे देते थे। अर्थात् — “भिख माँगकर भिख देय तीनों लोक को जीत लेय” का दृष्टिकोण उनका था। दादा जी मानव सेवा में ही नहीं अपितु अन्य जीवों की सेवा में भी विश्वास करते थे। वे गाड़र बैल (वह बैल जो क्षमता होने के बाद भी हल, गाड़ी आदि में न चले) की सेवा करके व उसे साहस देकर हल चलाने के योग्य बना देते थे। इसके साथ-साथ विपरीत परिस्थितियों में भी सामान्य और सहज भाव से कर्म करने का गुण उनमें विद्यमान था। दादा जी हम सबको सादगी से रहकर निःस्वार्थ रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करते थे। उनका मानना था कि हमें हर कार्य को सच्चे जज़्बे व जुनून के साथ करना चाहिए। वे प्रायः कहते थे — “खुदी को कर बुलन्द इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बन्दे से खुद पूछे, बता तेरी रज़ा क्या है।” दादा जी के अच्छे विचारों व सद्कार्यों से मैं ही नहीं, अपितु अन्य लोग भी काफ़ी प्रभावित रहते थे। इसी प्रभाव के फलस्वरूप दादा जी हम सबके ‘दादा जी’ बन गये। 22 नवम्बर 1987 को दादा जी ईश्वरीय सत्ता में विलीन हो गये, परन्तु उनकी उपस्थिति की अनुभूति हमें हर पल होती रहती है। दादा जी की इच्छा थी कि आदमी मानवीय गुणों से युक्त होकर जीवन यापन करे। मैं उनकी पौत्रवधू, जो उनके प्यार, दुलार और स्नेह-रूपी वटवृक्ष की छाया में रही। उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहेगा और मैं दादा जी को करबद्ध प्रणाम करती हूँ।
22 जनवरी, 2014 कैलाशपुरी, खोजनपुर अयोध्या
उर्मिला यादव
संस्थापक
दादा जी चैरिटेबल ट्रस्ट, अयोध्या